ढाका के भंडार से आर्म्स व गोली सहित दो बदमाश को पुलिस ने दबोचा

ढाका के भंडार से आर्म्स व गोली सहित दो बदमाश को पुलिस ने दबोचा

 

मोतिहारी (Motihari):  पचपकडी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढाका भंडार से दो अपराधियों को आर्म्स सहित गिरफ़्तार किया है। एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पताही देवापुर का विश्वनाथ सहनी व प्रकाश सहनी शामिल है।


पुलिस ने दोनों के पास से एक देसी कट्टा , एक पिस्टल , 1 मैगजीन, 1 जिन्दा कार्टुस, 1 किलोग्राम चरस व लूटी गई बाइक व मोबाइल फोन जब्त की है।विश्वनाथ सहनी अवैध शराब का कारोबार करता था। वही प्रकाश के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज है। 14 जून 19 को चिरैया के एक वार्ड सदस्य का कार से अपहरण करने में प्रकाश की संलिप्तता रही है।


पचपकडी के आभूषण व्यवसायी से गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम दिया था । वही शिवहर के पिपराही थाने में भी इसके खिलाफ का कांड स 116 / 20 दर्ज है। छापेमारी टीम में पचपकडी प्रभारी प्रमोद कुमार , सअनि संतोष सिंह , केएन झा , तकनीकी सेल के मनीष कुमार , चिरंजीवी , मुन्ना कुमार , नित्यानन्द दुबे आदि शामिल थे।


न्यूज डेस्क










0 Response to "ढाका के भंडार से आर्म्स व गोली सहित दो बदमाश को पुलिस ने दबोचा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article