
पताही के युवक की मोतिहारी में गोली मारकर हत्या
मोतिहारी (Motihari): मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोतिहारी-पकड़ीदयाल पथ पर सिरसा गांव के समीप बाइक सवार युवक की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक साहिल सिंह जिले के पताही प्रखंड के गोनाही गांव का रहनेवाला था।
पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा आज उसकी अंत्येष्टि कर दी गई है।
मृतक साहिल सिंह मोतिहारी रहकर पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में वह ग्यारहवीं का फॉर्म भरने अपने गांव आया था। उसने बखरी उच्च विद्यालय से फॉर्म भरा था। फिलहाल मृतक के साथ बाइक पर सवार दूसरे युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "पताही के युवक की मोतिहारी में गोली मारकर हत्या"
Post a Comment