सीतामढ़ी में करंट लगने से दो लोगो की मौत, घर में छाया मातम

सीतामढ़ी में करंट लगने से दो लोगो की मौत, घर में छाया मातम

Two men death due to electric sock in Sitamarhi
सीतामढ़ी (Sitamarhi): शहर के डुमरा में आज सुबह- सुबह  एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली के करंट की चपेट में आने से दो लोगो की मौत हो गई।  घटना शांति नगर आइटिआई के समीप की है।


मिली जानकारी के अनुसार  हरिमोहन उपाध्याय नामक व्यक्ति डुमरा रोड शांतिनगर आइटीआई के समीप एक खटाल चलाते हैं। खटाल में लगे मोटर पाईप को चालू करने के दौरान उन्हे करंट लग गया। करंट लगते देख साथ काम करने वाले स्टाफ मो. रुस्तम ने उन्हें बचाने की कोशिश की, परंतु वह भी विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।


मृतक की पहचान सीतामढ़ी शहर  के कोट बाजार के हरिमोहन उपाध्याय और डुमरा रजोपट्टी के मो. रुस्तम के रूप में की गई है। मौत की खबर सुनते ही दोनों के परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। समाचार संकलन तक शवों का पोस्मार्टम नहीं हो पाया था।


सीतामढ़ी से मो० दिलशाद की रिपोर्ट




0 Response to "सीतामढ़ी में करंट लगने से दो लोगो की मौत, घर में छाया मातम"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article