
जिला कृषि पदाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक, किसान सलाहकारों ने काला बिला लगा किया विरोध
चकिया (Chakia): चकिया में किसानों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर लाने के उद्देश्य को लेकर बुधवार को जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्राईसम भवन में एक समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में अनुमंडल स्तरीय कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार आदि ने भाग लिया।
इस दौरान डीएओ ने बारी-बारी से पंचायत स्तरीय संबंधित अधिकारी व कर्मियों से सरकार की महत्वाकांक्षी हर खेत को पानी, फसल क्षति एवंम खरीफ धान का बीज वितरण प्रतिवेदन तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की। वहीं किसान द्वारा दिये गये लम्बित आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया ताकि किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
वहीं जिला कृषि पदाधिकारी के आने से पूर्व विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें उन लोगों ने बताया कि संसाधन की कमी के वजह से कृषि जल ऐप का वे लोग विरोध कर रहे है। वहीं बीते कई माह से मानदेय भुगतान से वंचित किसान सलाहकार आदि ने बैठक में काला बिल्ला लगाकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
इस बाबत वंचित कृषि सलाहकारों ने बताया कि बीते कई माह से मानदेय नहीं मिल रहा है जिस कारण हम लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बाबत डीएओ ने बताया कि एलाटमेंट आते ही मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।
मौके पर चकिया बीएओ राजदेव रंजन, केसरिया विजय कुमार सिंह, लिपिक रवि कुमार, कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार में प्रभात कुमार, विधार्थी कुमार, अरविंद कुमार झा, संजीव कुमार, हरिशंकर ठाकुर, शिवांगी आनंद, उदय शंकर प्रसाद, अतुल कुमार पांडे, दिनेश प्रसाद, राज आनंद, दिलीप , राजेश कुमार, गौरव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "जिला कृषि पदाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक, किसान सलाहकारों ने काला बिला लगा किया विरोध"
Post a Comment