
निष्पक्ष जाँच कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो:-सुमित्रा कुमारी यादव
Keshariya (केसरिया): (संसू)प्रखंड क्षेत्र के पूर्व प्रमुख एंव पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुमित्रा कुमारी यादव ने बताया कि एफसीआई गोदाम का लगभग छह हजार क्विंटल अनाज एफसीआई गोदाम प्रबंधक एवम कर्मियों की लापरवाही से सड़ गया। चूकी गोदाम में पानी चला गया और गोदाम प्रबंधक सोये रहे।
इस परिस्थिति में आम लोगों को राशन मिलने में देरी हुई। जिसे लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सूचना दे दी है कि 10/8/2020 को अपने ही घर ताजपुर पटखौलिया मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना पर बैठेंगी ।
वहीं पर पूर्व प्रमुख सुमित्रा कुमारी यादव ने कहा कि इसका निष्पक्ष जाँच कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो। यही नहीं डीलरों द्वारा उपभोकताओ को कम अनाज भी देने की शिकायत आ रही है। उसके बाद पॉश मशीन से जो पर्ची निकलता है। उसे डीलर उपभोक्ता को न देकर अपने पास रख लेते हैं।पॉश मशीन से निकलने वाली पर्ची को उपभोक्ताओं को दी जाये।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "निष्पक्ष जाँच कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई हो:-सुमित्रा कुमारी यादव"
Post a Comment