
सर्वजन विकास पार्टी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में:- रविन्द्र कुमार बेरवार
केसरिया (Kesariya): (संसू )प्रखंड के क्षेत्र के आर एस भी पी कार्यालय में बताया है कि सर्वजन विकास पार्टी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में रविन्द्र कुमार बेरवार के घोषणा के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में श्री बेरवार ने कहा कि बिहार के सभी 243 सीटों पर हमारी पार्टी लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी पार्टी कीर्तिमान स्थापित करेगी।उन्होंने कहा कि बिहार से गरीबी मिटाना हमारी पार्टी का उद्देश्य है और कल से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क यात्रा शुरू होगी।
मौके पर ब्रजेश कुशवाहा, कृष्णा कुमार, चंदन कुमार, उतक्रशराज्य,ऋतिक सिंह, नितेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "सर्वजन विकास पार्टी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में:- रविन्द्र कुमार बेरवार"
Post a Comment