
बाइक और ट्रक में बाबा मस्तराम कॉलेज के पास भयंकर टक्कर, एक कि मौत और एक घायल
ढाका ( Dhaka): ढाका बाबा मस्त राम कॉलेज के पास ट्रक और बाईक में भयंकर टक्कर।
टक्कर से बाईक के एक सवार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और वहीं दूसरे सवार का इलाज सदर अस्पताल ढाका में हो रहा था, जिसे बेहतर ईलाज़ के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है।
बाईक सवार दोनों व्यक्ति चिरैया प्रखंड के परतापुर गांव के रहने वाले हैं। मृतक छोटेलाल दास, पिता गगनदेव दास, घायल-संतोष दास, पिता सकल दास दोनों परतापुर गांव के रहनेवाले हैं। घटना से गांव में मातम पसर गया है।
मोतिहारी रेफर ट्रक वाला अपना ट्रक लेकर फरार होने में सफल हो रहा।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "बाइक और ट्रक में बाबा मस्तराम कॉलेज के पास भयंकर टक्कर, एक कि मौत और एक घायल"
Post a Comment