
अमिताभ बच्चन हुए डिस्चार्ज, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
मुम्बई (Mumbai): बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की लेटेस्ट कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वे अब घर पर ही आराम करेंगे।
अभिषेक ने बताया कि अभी वो खुद कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल में एडमिट हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी कोरोना को हराकर जल्द घर लौटूंगा। आप सभी की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। अभिषेक के ट्वीट के बाद अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर सभी फैंस का आभार जताया है।
इससे पहले 27 जुलाई को ऐश्वर्या राय और अराध्या की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
अमिताभ बच्चन ने भी पोती और बहू के डिस्चार्ज होने पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, बिटिया और बहू के ठीक होने पर मैं आंसू नहीं रोक पाया।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "अमिताभ बच्चन हुए डिस्चार्ज, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव"
Post a Comment