
सोनबरसा में झीम नदी के किनारे बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
सीतामढ़ी (Sitamadhi): सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर व मुशहरनिया पथ के झिम नदी किनारे वाइक पर सवार दो अपराधी ने गोली मार कर दी हत्या। जहाँ युवक की पर मौके पर ही मौत हो गया
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी सत्यनारायण राय के 50 वर्षीय पुत्र सुखारी राय के रूप में की गई है । घटना की खबर सुनकर सोनबरसा पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर जांच में जुटी है।
जानकारी की अनुसार सुखारी राय अपने पुत्री के साथ वाइक पर सवार होकर अपने पुत्री को लालबन्दी छोड़ने जा रहे थे । उसी बीच वाइक सवार अपराधी ने वाइक का ओभरटेक कर वाइक को रोकते हुए सुखारी को सर में गोली मार दी । और अपराधी पूरब दिशा की ओर भाग निकले ।
गोली लगने से सुखारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । घटना मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे की बताई जाती है
न्यूज डेस्क
0 Response to "सोनबरसा में झीम नदी के किनारे बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या"
Post a Comment