
रहस्यमयी ढंग से पताही का व्यवसायी नरहरपकड़ी घाट से लापता
पताही (Patahi): पताही से एक सनसनीखेज खबर आ रही है। पताही का एक युवक कल शाम से नरहरपकड़ी पुल पर से लापता है।
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि पताही थाना क्षेत्र के पंचगछिया निवासी बैजनाथ शर्मा के पुत्र संजीव शर्मा का पताही में बालू-गिट्टी की दुकान है। व्यवसाय के सिलसिले में वह मुजफ्फपुर गया था। वहां से लौटते वक्त नरहरपकड़ी पुल के पास से वह लापता है।
घटना स्थल पर लापता युवक की मोटरसाइकिल, मोबाइल व एक पैर की चप्पल पाई गई है, परन्तु युवक का कोई पता नहीं है। गोताखोरों की मदद से सिकरहना नदी में संभावित डूबने की आशंका के मद्देनजर तलाशी किया गया, परंतु समाचार संकलन तक कोई डेडबॉडी भी नहीं मिला है।
कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद साज़िश के तहत युवक का अपहरण कर लिया गया हो। जितने मुंह उतनी बात। फिलहाल घटनास्थल पर पहुंच कर पिपरा थाना अनुसंधान में जुट गया है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "रहस्यमयी ढंग से पताही का व्यवसायी नरहरपकड़ी घाट से लापता"
Post a Comment