
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई गई पुण्यतिथि
इस पुण्यतिथि के कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शंभू महतो ने की। इस मौके पर भाजपा के जिला मंत्री आनंद सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक बहुत बड़े धरोहर अटल बिहारी वाजपेयी थे। वहीं भाजपा के विधानसभा प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचार अमर हैं और रहेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी ने ही कहा था कि
यह चंदन की भूमि है
यह अभिनंदन की भूमि है
यह तर्पण की भूमि है
यह अर्पण की भूमि है
इसका कंकड़ कंकड़ शंकर है
इसका बिन्दु बिन्दु गंगाजल है
हम जिएंगे तो इसके लिए
और मरेंगे तो इसके लिए ।
ऐसे प्रधानमंत्री जिन्हें देश को परमाणु शक्ति बनाने के लिए सदैव याद किया जाएगा। वे सदैव अमर रहेंगे, हमारे दिलों में उनके लिए बार-बार नमन होगा।
इस मौके पर उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता महामंत्री, अजय सिंह, जिला मंत्री आनंद सिंह, विधानसभा प्रभारी सुमित सिंह, परमेश्वर सर्राफ, सुमन पाण्डेय, मुकेश यादव, सुरेश सहनी इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई गई पुण्यतिथि"
Post a Comment