
बाइक तो चोरी कर ली, लेकिन चोर सीसीटीवी कैमरा चोरी करना भूल गया
फेनहारा (Phenhara): थाना से महज 50 गज की दूर से चार रोज पहले चोरी हुए मोटरसाइकिल को फेनहारा पुलिस ने चोर के साथ बरामद कर लिया है। एएसआई सुबोध सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधर पर ढाका पुलिस के सहयोग से ढाका थाना क्षेत्र के बड़हरवा लखनसेन में मो० कलाम के घर पर छापेमारी की। इस दौरान चोर मो० कलाम के साथ फेनहारा बाजार से चोरी की गई ग्लेमर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।
वहीं गिरफ्तार चोर ने अपने कई साथीयों के नाम का खुलासा किया है, जिसकी तलाश में फेनहारा पुलिस छापेमारी कर रही हैं। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एएसआई सुबोध सिंह, दिलीप कुमार, ढाका थाना के एसआई अजित कुमार सिंह, बीएमपी और सैप के जवान शामिल थे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "बाइक तो चोरी कर ली, लेकिन चोर सीसीटीवी कैमरा चोरी करना भूल गया"
Post a Comment