
डीलरों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान, सीओ से लगाई न्याय की गुहार
पीपराकोठी (Piprakothi): प्रखंड क्षेत्र के कई डीलरों के मनमानी के वजह से उपभोक्ता परेशान हैं। आये दिन घाट बाट, कम वजन देना और निर्धारित दर से ज्यादा राशि वसूले जाने को लेकर आये दिन शिकायते मिलती रहती है। इसी तरह का मामला शनिवार को विरछपरा पंचायत के मंझरिया में देखने को मिला। जहां के डीलर द्वारा कम वजन व निर्धारित दर से ज़्यादा राशि वशूल किये जाने से त्रस्त कई उपभोक्ताओं ने अंचल कार्यालय के समक्ष आकर प्रदर्शन किया और सीओ सह एमओ भास्कर कुमार मंडल से आकर अपने गांव के डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया।
इस संबंध में सीओ श्री मंडल ने कहा कि सभी ग्रामीणों ने आकर शिकायत किया है लेकिन आवेदन नही दिया है। आवेदन मिलने के बाद जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि ये हौसला बुलंद डीलर कोरोना काल और बाढ़ जैसी विपदा की घड़ी में अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं और आये दिन उपभोक्ताओं से विवाद होना आम बात बन गई है।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "डीलरों की मनमानी से उपभोक्ता परेशान, सीओ से लगाई न्याय की गुहार"
Post a Comment