
पीपराकोठी एसएसबी कैम्प में मंत्री ने किया पौधरोपण
पीपराकोठी (Piprakothi): बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को एसएसबी के 71वीं बटालियन कैम्प परिसर में कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने पौधा रोपण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि पृथ्वी से हमें जरूरत की हर आवश्यकता की पूर्ति होती है। इस लिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम पृथ्वी को बचाये रखे।
मौके पर मुख्य रूप से उप समाहर्ता ज्योति कुमारी, एसएसबी उप कमांडेंट, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ भाष्कर कुमार मंडल, मुखिया रबिन्द्र सहनी, प्रमुख पति मुन्ना साह, राजू सिंह पटेल, टुन्ना गिरी, मनीष कुमार, वारिस हैदर, राणा प्रताप सिंह, प्रविण भुजबल, विजय कुमार राम , बंटी कुमार व राजू पंडित सहित एसएसबी के बचाव एवं राहत दल के जवान कई जवान मौजूद थे।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "पीपराकोठी एसएसबी कैम्प में मंत्री ने किया पौधरोपण"
Post a Comment