
अयोध्या में श्रीराममंदिर के शिलान्यास पर चहुंओर खुशी, लोगों ने घरो में जलाएं दीप, फोड़े पटाखे, बांटी मिठाईयां
पताही (patahi): ऐतिहासिक दिन राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर सन्ध्या में पताही प्रखंड क्षेत्र में हिन्दू नव जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाईं और महमदा महादेव जी मंदिर पर एवं डुमरी बैजू में भी मनाया गया।
हिन्दू नव जागर मंच के शशिभूषण शर्मा जी ने बताया की 500 वर्षो बाद वह शुभ घड़ी आई जिसकी हम सभी सनातन धर्म मानने वाले को वर्षो से प्रतीक्षा थी। प्रकाश सिंह छात्र नेता (ABVP) इन्होंने बताया की मर्यादा परुषोतम भगवान हम सभी के आदर्श हैं। सारे सनातन धर्मावलम्बियों ने इस दिन की वर्षों से प्रतीक्षा थी, वो शुभ घड़ी आज आई।
कार्यक्रम में रामेश्वर सिंह, बैधनाथ सिंह, त्रिभुवन सिंह, मुन्ना सिंह, प्रशांत कुमार , उज्ज्वल कुमार, नीरज कुमार सुजीत कुमार एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "अयोध्या में श्रीराममंदिर के शिलान्यास पर चहुंओर खुशी, लोगों ने घरो में जलाएं दीप, फोड़े पटाखे, बांटी मिठाईयां"
Post a Comment