नवनिर्वाचित राजद एमएलसी फारूक शेख का हुआ भव्य स्वागत

नवनिर्वाचित राजद एमएलसी फारूक शेख का हुआ भव्य स्वागत

Darpok Sheikh MLC
चिरैया (Chiraiya): नवनिर्वाचित राजद एमएलसी का चिरैया विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को शानदार स्वागत किया गया। शाम 4:00 बजे से ही राजद के हजारों समर्थकों ने अपने-अपने भावी उम्मीदवारों के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाने आरंभ कर दिए। 


इन उम्मीदवारों के द्वारा जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए थे। राजद समर्थकों के उत्साह में कोरोना वायरस का भय दह गया। पताही से ढाका होते हुए चिरैया तक राजद समर्थकों का तांता लगा दिखा। ज्यादातर समर्थकों द्वारा मोटरसाइकिल पर राजद के झंडे वह अपने-अपने उम्मीदवारों के स्टीकर लगे दिखे। 


दिन के 4:00 बजे ज्योंही फारुख शेख की गाड़ी पताही पहुंची त्योंही श्री नारायण सिंह के हजारों समर्थकों ने नारायण सिंह और फारूक शेख जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए तथा फूल माला से उनका स्वागत किया। यूं कहें तो यह स्वागत समारोह मो0 शेख के समक्ष मुख्य रूप से  भावी उम्मीदवारों का शक्ति परीक्षण माना जा रहा है।


न्यूज़ डेस्क




0 Response to "नवनिर्वाचित राजद एमएलसी फारूक शेख का हुआ भव्य स्वागत"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article