
बैरिया हाई स्कूल के प्रांगण में महेश्वर सिंह फॉउंडेशन की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
केसरिया (Kesariya):(संसू) प्रखंड क्षेत्र के बैरिया हाई स्कूल के प्रांगण में महेश्वर सिंह फॉउंडेशन की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में लगभग दो हजार से ज्यादा मरीजों ने अपना इलाज कराया। जहाँ मुफ्त में दवा भी दी गयी। शिविर का उद्घाटन
एमएलसी भीष्म नारायण सहनी,एमएलसी बब्लू गुप्ता,पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने फीता काट कर किया।
उपस्थित एमएलसी सह केसरिया विधानसभा के प्रभारी श्री सहनी ने कहा कि केसरिया से कोई कार्यकर्ता ही जदयू का प्रत्याशी होगा।उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार के सिपाही महेश्वर सिंह द्वारा लगाया गया यह मेडिकल सराहनीय है।
कैंप के माध्यम से गरीबों का मुफ्त में इलाज एंव दवा मिला है।एमएलसी बब्लू गुप्ता ने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा लगाया गया यह कैम्प क्षेत्र के लोगों के लिये वरदान साबित हुआ है। जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ने कहा कि महेश्वर बाबू का यह कार्य सराहनीय है।
उपस्थित अथितियों का स्वागत करते हुये जदयू के नेता एंव पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि केसरिया मेरी कर्म भूमि है मरते दम तक केसरिया को मैं नहीं छोडूंगा।
मौके पर कुमकुम सिन्हा,चुन्नू सिंह,मोo सुल्तान,सुशील कुमार द्विवेदी, नन्हे जी,मोo निजामुद्दीन,राजकिशोर ठाकुर, पप्पू खान इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "बैरिया हाई स्कूल के प्रांगण में महेश्वर सिंह फॉउंडेशन की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया"
Post a Comment