
प्रखण्ड शिक्षक नियोजन इकाई, पताही द्वारा किया गया औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन
पताही (Patahi): प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई, पताही द्वारा 6-8 (स्नातक ग्रेड) कोटि के शिक्षकों के नियोजन हेतु औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया।
जो भी अभ्यर्थी पताही प्रखण्ड नियोजन इकाई में आवेदन किए हैं वे अपना विवरण औपबंधिक मेधा सूची में मिलान करके आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
BRP रमेश कुमार ने बताया कि जिला के nic के वेबसाइट पर भी औपबंधिक मेधा सूची जल्द ही अपलोड हो जाएगी। इससे दूर के अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मौके पर BRP रमेश कुमार , BRP संजय कुमार सिंह, शिक्षक - रामप्रीत साह, पुरूषोत्तम आजाद, अरूण कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
पताही से संतोष राउत की रिपोर्ट
0 Response to " प्रखण्ड शिक्षक नियोजन इकाई, पताही द्वारा किया गया औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन"
Post a Comment