
विधायक के आवास पर छात्र राजद की बैठक, हर बूथ को मजबूत करेगा छात्र राजद
केसरिया (Kesariya): स्थानीय विधायक डॉ राजेश कुमार के पुरैना आवास पर राजद युवा छात्र परिषद की एक बैठक की गई l
जिसकी अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष हातिम खान ने की।
विधायक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ राजद ने आगामी विधानसभा के लिए कमर कस ली है। छात्र युवा राजद की ओर से पंचायत के बूथ स्तर को मजबूत किया जा रहा है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद अपना परचम लहराकर नीतीश सरकार को पटकनी दे सके।
मौके पर उपस्थित संतोष कुशवाहा, रोहित सिंह पटेल, चंदन कुमार, पीयूष यादव, पंकज कुमार यादव, उज्जवल यादव, राकेश कुमार यादव, मनीष यादव,आलोक यादव इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "विधायक के आवास पर छात्र राजद की बैठक, हर बूथ को मजबूत करेगा छात्र राजद"
Post a Comment