
गर्दन पर चाकू मार युवक को किया जख्मी
PheNhArA (फेनहारा): थाना क्षेत्र के एक युवक को चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया है। घटना थाना क्षेत्र के फेनहारा के धोबी घाट के पास की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि फेनहारा निवासी घायल युवक महताब आलम फोन से बात करते हुए घर से निकला। इसी दौरान उसे बुला कर धोबी घाट के ओर बास वारी की ओर ले गया। चाकू से गोद कर बुरी तरह घायल कर दिया।
युवक के घायल होने की सूचना पर पहुचे परिजनों ने स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया जहा घायल युवक का इलाज चल रहा है। स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
हालांकि परिजनों द्वारा थाना में कोई आवेदन खबर लिखने तक नहीं दिया गया हैं।
न्यूज डेस्क
0 Response to "गर्दन पर चाकू मार युवक को किया जख्मी"
Post a Comment