दिन का चोर सुबह पकड़ाए, मालिक की जान में जान आए

दिन का चोर सुबह पकड़ाए, मालिक की जान में जान आए

Three thieves caught in Piprakothi
पीपराकोठी (Piprakothi): ग्रामीणों ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ पुलिस को सौंपा। पकड़ा गया बाइक शुक्रवार को उसी बाजार से चोरी की गई थी। पकड़े गए युवक के बयान पर पुलिस ने दो अन्य युवकों को पकड़ा। गिरफ्तार युवकों में महुअवा के अरुण कुमार, भुआली कुमार व कौशल कुमार शामिल हैं। 


बताया जाता है कि चांदसरैया बाजार से एक दुकानदार की बाइक शुक्रवार को दिन दहाड़े बाजार से चोरी हो गई। अगले दिन सुबह चोरी की बाइक से अरुण कुमार उसी बाजार में आया। बाइक मालिक ने बाइक को पहचान युवक को दबोच लिया। 


अरुण ने पुलिस को बताया कि महुअवा के दिलीप कुमार से वह बाइक खरीदा था। उसे पता नहीं था कि बाइक चोरी की है। उसके इशारे पर चोर गिरोह के दो सदस्य भुआली कुमार व कौशल कुमार को गिरफ्तार किया गया। 


थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि मुख्य सरगना दिलीप को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट




0 Response to "दिन का चोर सुबह पकड़ाए, मालिक की जान में जान आए"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article