
विभिन्न मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति का अनिश्चितकालीन धरना
इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता बंकिम चंद्र दत्त ने एवं संचालन गया प्रसाद ने किया। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में सभी किसान-मजदूरों ने कहा कि बाढ़ में जिनका नाम नहीं जुड़ा हुआ है, उसे नाम जोड़कर निश्चित रूप से सरकारी राशि दिया जाए और बाढ़ में फसल बर्बाद को लेकर नियमित रूप से आकलन कर फसल राशि दिया जाए। गरीबों का राशन कार्ड में नाम नहीं है उनका निश्चित रूप से नाम जोड़ा जाए और उसको निश्चित रूप से खद्धान प्राप्त हो। सभी वंचितों किसानों का राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है उसे जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए।
इन सभी मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन में बथना, हुसेनी, ढेकहाँ, सोन्दरापुर, बिजधरी एवं विभिन्न पंचायतों से गरीब मजदूर एंव किसान उपस्थित थे। मौके पर विनोद प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान, बंकिम चंद्र दत्त, शिक्षक राजेन्द्र सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, नारायण किशोर राय, जितेंद्र प्रसाद, निजामुद्दीन खान, रामकुमार प्रसाद, पूर्व शिक्षक सीताराम यादव, ध्रुव प्रसाद चौरसिया, अक्षय कुमार सहनी, इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "विभिन्न मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति का अनिश्चितकालीन धरना"
Post a Comment