
पताही में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण लाला का जन्म उत्सव
Patahi (पताही): पताही पूर्वी पंचायत के पचगछिया श्री राम हनुमान मंदिर पर बहुत ही धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोशल डिसटेनसिंग का पालन करते हुए कृष्ण लाला का जन्म उत्सव मनाया गया।
पूर्व पंचायत समिति संतोष कुमार पूजा बैठें थे और बताते चलें कि कृष्ण जन्माष्टमी पर्व सनातन धर्म में श्री हरि विष्णु का एक अलौकिक रूप है । इस पूजा को हमलोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं एवं श्री कृष्ण के जन्म होने के बाद प्रभु को हमलोग झूले पर बैठा कर सभी भक्त झूला झूलाते हैं तथा 56 प्रकार का व्यंजन भोग लगाते हैं एवं का आरती उतारते हैं और उनको मनाते है। हे प्रभु हम सारे भक्तों का इसी प्रकार ध्यान रखा करें आशीर्वाद का पुष्प बरसाते हैं।
जिसमे सुंदरकांड का पाठ एवं कीर्तन भजन हुआ और सोहर बधाइयां के साथ संपन्न किया गया।
जिसमें नवयुवक हनुमान आराधना मंडली के द्वारा यह भजन कीर्तन संपन्न किया गया। जिसमे व्यास श्री अभिमन्यु पांडेय और विकास कुमार ने वहां पर मौजूद लोगों का अपने भजन कीर्तन से दिल जीत लिया।
जिसमे मौके पर मौजूद गांव के कुछ गणमान्य लोग श्री निरंजन कुमार सिंह, श्री अभिमन्यु पांडेय, श्री मोहन दास, श्री बीरेंद्र दास , राधेश्याम कुमार, टिंकू पटेल, श्री विनोद दास, कुंदन पटेल, अरुण सिंह आदि समेत और ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
न्यूज डेस्क
0 Response to "पताही में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण लाला का जन्म उत्सव"
Post a Comment