
केसरिया किसान काउंसिल ने किया सत्याग्रह, सरकार को लिया आड़े हाथों
उन्होंने कहा कोविड 19 महामारी एवं बिहार में आयी भीषण बाढ से निपटने मे फेल हो चुकी है सरकार। केसरिया समेत पूरे जिले में लाकडाउन और बाढ से भूखमरी और कंगाली के दहलीज पर पहूंच गये। किसान और मजदूरो समेत आम आदमी को राहत देने में विफल केन्द्र वो बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन को आड़े हाथो लिया।
केसरिया अंचल कमिटी के मंत्री शिवगूलाम महतो ने कहा कि मठिया, बथना दोनो सूंदरापूर, ताजपूर, कढान, ढेकहा, हूसेनी, सेमूआपूर, सरोतर के लोगों के घरो मे पानी घूसा और केसरिया प्रखंड प्रशासन ने दो तीन दिनो तक एक शाम भोजन देकर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर लिया। अगर 72 घंटों के अन्दर प्रखंड प्रशासन ने कारगर कदम नही ऊठाया तो केसरिया अंचल किसान सभा प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धारना दिया जाएगा।
मौके पर लालबाबू चौधूर, मोहन पासवान, टुनटुन साह, महेंद्र दास, राजू मुखिया, रामानंद मुखिया, बुनिलाल दास, महेंद्र दास, इंदल सहनी इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "केसरिया किसान काउंसिल ने किया सत्याग्रह, सरकार को लिया आड़े हाथों"
Post a Comment