
कारोबारी फरार और शराब से लदे गाड़ी का ड्राईवर गिरफ्तार
केसरिया (Kesariya): (संसू) थाना क्षेत्र के लाला छपरा ओझवलिया पासवान टोला के समीप कालरात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर केसरिया थानाध्यक्ष विनय कुमार एवं एस आई अजीत कुमार गुप्ता, लाल साहेब अपने पुरे दल बल के साथ उक्त जगहों पर पहुंचकर बोलोरो सहित हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
जिसमें ड्राईवर अंजीत कुमार पिता अवध किशोर महतो साकिम सागर मठिया थाना पिपरा के निवासी को गिरफ्तार किया गया है। विक्रेता रवि कुमार एवं दीपक पासवान भागने में सफल रहे।
सभी अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित है। 750 एम एल का 47 पीस,180 एम एल का 462 पीस, 375 एम एल का 107, टोटल 158 लीटर बरामद की गई।
केसरिया थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि बोलोरो गाड़ी मालिक कामेश्वर साह के उपर भी एफ आई आर दर्ज की गई है। कारोबारी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। और ड्राईवर अंजीत कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "कारोबारी फरार और शराब से लदे गाड़ी का ड्राईवर गिरफ्तार"
Post a Comment