कौमी एकता फ्रंट कार्यालय में मशहूर शायर इंदौरी साहब के निधन पर शोक सभा

कौमी एकता फ्रंट कार्यालय में मशहूर शायर इंदौरी साहब के निधन पर शोक सभा

कौमी एकता फ्रंट कार्यालय में मशहूर शायर इंदौरी साहब के निधन पर शोक सभा
Keshariya केसरिया: (संसू)थाना क्षेत्र मे कौमी एकता फ्रंट के कार्यालय में हिंदुस्तान के मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष वसील अहमद खान ने की। 

खान ने बताया कि राहत इंदौरी उर्दू अदब के नामी-गरामी शायर थे। जो फिल्मी दुनिया के भी कई गीत ग़ज़ल लिखे हैं। 

चंपारण के धरती पर ऑल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन में हमेशा उनकी उपस्थित रही है।राहत इंदौरी साहब देश विदेश में भी जाकर शेरो शायरी के माध्यम से हिंदुस्तान के परचम को
लहराया।
        इनका एक शेर है।
मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना।
लहू से मेरी परेशानी पर हिंदुस्तान लिख देना।
 
इस शोक सभा व्यक्त करने वालों में वसील अहमद खान, मोहम्मद  नेजाम खान, चुन्नू सिंह, हाजी मास्टर हबीब, मोहम्मद नसरुद्दीन, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद इम्तियाज, लक्की खान, आसिफ खान, अफसर खान, नाहिद खान, खालिद खान मोहम्मद अख्तर हुसैन इत्यादि उपस्थित थे।

केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट



0 Response to "कौमी एकता फ्रंट कार्यालय में मशहूर शायर इंदौरी साहब के निधन पर शोक सभा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article