
सांसद ने किया सामुदायिक रसोई का शुभारंभ
चकिया (Chakia): बूढ़ी गंडक नदी की गोद में बसे बैसांहा गांव के बाढ पीडितो के लिए रविवार सांसद राधामोहन सिंह ने सामुदायिक रसोई का शुभारंभ किया। बैसाहां पंचायत के हजारों लोग एनएच पर प्लास्टिक का बसेरा बनाकर रात गुजार रहे हैं।लगातार राहत कार्य करा रहे पिपरा विधायक को मा. सांसद, चेयरमैन रेलवे स्टैडिंग कमिटी सह पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बधाई भी दी।
बताते चले कि सिंह जी के आग्रह पर आज से महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह आयोजन समिति ने हजारों बाढ़ पीड़ितों को भोजन देना प्रारंभ किया है। जिसका सांसद राधामोहन सिंह ने रविवार को शुभारंभ किया।
इस अवसर पर समिति के सचिव डॉ लाल बाबू प्रसाद, पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव, जिला उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोहित सिंह, सरपंच राजा सहनी, मंडल अध्यक्ष अंजन सिंह, नगर अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, पंचायत समिति गजेंद्र साहनी, लखविंदर राम, भोला शर्मा, मुन्ना कुमार यादव, गजेंद्र यादव, अखिलेश पासवान, उमेश शाह, कृष्णा शर्मा, राजेश यादव, कृष्णा यादव, मनीष गुप्ता ,आदिल रजा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "सांसद ने किया सामुदायिक रसोई का शुभारंभ"
Post a Comment