
कोरोना महामारी को लेकर सादगी के माहौल में मना बकरीद
Chakia (चकिया): ईद उल अजहा (बकरीद) पर्व लॉकडाउन के कारण प्रखण्ड क्षेत्र में सादगी के माहौल में मनाया गया।मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सोशल डिस्टेंसिंग गाईड लाईन के तहत सामूहिक रूप से ईदगाह व मस्जिदों में नमाज नहीं पढी परंतु अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की ।
वहीं देश व दुनिया में शांति व कोरोना महामारी के खातमा के लिए विशेष दुआएं मांगी।इस दौरान लोगों ने एक दूसरे से हाथ तथा गला से गला नहीं मिलाया परन्तु दूर से ही एक-दूसरे को पर्व का मुबारक बाद दिया।
इस बाबत मदरसा फैज - ए -एकबाल सिसवा सोब प्राचार्य मुफ्ती साबिर ने बताया कि देश के सभी मुस्लिम धार्मिक व समाजिक संगठनों ने सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन का पालन करने के लिए सामुहिक रुप से नमाज नहीं पढने के लिए हिदायत जारी किया था ,जो पूर्ण रूप से पालन किया गया।
वहीं बताया कि विशेष परिस्थिति में सामुहिक रूप से पढ़े जाने वाली नमाज अपने-अपने घरों में पढी गयी जिसे अल्लाह रब्बुल इज्जत कबुल करेंगे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "कोरोना महामारी को लेकर सादगी के माहौल में मना बकरीद"
Post a Comment