
सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच डॉ० गोपाल कुमार सिंह ने किया राहत सामग्री का वितरण
MotiHari (मोतिहारी): जिले के बंजरीया प्रखंड के मोखलिसपुर एवं ब्रहमपुरी गाँव में चम्पारण समाज कल्याण मंच के सौजन्य से बाढ़ से प्रभावित सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच चंपारण समाज कल्याण मंच के संस्थापक अध्यक्ष युवा चिकित्सक डॉ गोपाल कुमार सिंह एवं समाजसेवी गोविन्द सिंह के द्वारा राहत सामग्री चुडा, मीठा तथा बिस्कुट का वितरण किया गया।
राहत सामग्री मिलने पर लोगों ने डॉo गोपाल सिंह एवं समाजसेवी गोविन्द सिंह की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी डॉo गोपाल ने कहा कि पीड़ित मानवता एवं जरूरतमंदो की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इस से बढ़कर कोई और सेवा नही है।राहत सामग्री वितरण में डॉo प्रदीप कुमार, डॉo अजित सिंह, डॉo निरंजन सागर, डॉo कुमार सौरभ, डॉo रंजीत कुमार एवं सुभाष सिंह का योगदान सराहनीय रहा।
इस मौके पर पर मनीष कुमार, किशोर यादव, भुवन महतो, विकास कुमार, पप्पू सहनी, संजय सहनी, सत्रुधन कुमार सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
न्यूज डेस्क
0 Response to "सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच डॉ० गोपाल कुमार सिंह ने किया राहत सामग्री का वितरण"
Post a Comment