
डॉ आशुतोष कुमार बने बनकटवा के पीएचसी प्रभारी
Bankatwa (बनकटवा): दंत चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार को मोतिहारी सिविल सर्जन डॉक्टर रंजीत कुमार राय ने वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान विशेष परिस्थिति में इन्हें बनकटवा का नया पीएचसी प्रभारी बनाया है,सिविल सर्जन डॉक्टर रंजीत कुमार राय ने पत्र जारी कर इसकी घोषणा की।
बताते चलें कि पूर्व में डॉक्टर प्रेमसागर प्रसाद घोड़ासहन बनकटवा के कार्यभार को देखते थे जिससे बनकटवा प्रखंड का कार्यभार सही से नहीं चल रहा था इसको लेकर लेकर सिविल सर्जन ने आशुतोष कुमार को नये पीएचसी प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है ।
न्यूज डेस्क
0 Response to "डॉ आशुतोष कुमार बने बनकटवा के पीएचसी प्रभारी"
Post a Comment