
भाकपा राज्यमंत्री के निधन पर शोक सभा आयोजित
पीपराकोठी (Piprakothi): भाकपा के राज्यमंत्री व पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के निधन पर गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के झखरा मठ पर शोक सभा आयोजित किया गया। शोक सभा में सोशल डिस्टेंसी का पालन करते हुए दो मिनट के मौन रख पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजली दी।
अंचल सचिव कृष्ण कुमार साह ने राज्यमंत्री सत्यनारायण सिंह को किसान, मजदूर व नौजवान का हमदर्द बताते हुए कहा कि पार्टी ने आज बिहार ने एक क्रांतिकारी सिपाही खो दिया जो एक अपूर्णीय क्षति है। वही पार्टी के पूर्व अंचल सचिव शंकर महतो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सीओ को आवेदन देकर पूरे प्रखंड क्षेत्र को बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग की।
मौके पर बिगू दास, संतोष कुमार सिंह, बच्चा प्रसाद यादव, वकील राय व उज्ज्वल कुमार शर्मा मौजूद थे।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "भाकपा राज्यमंत्री के निधन पर शोक सभा आयोजित"
Post a Comment