डीएम ने किया कोरोना हेल्थ केयर सेंटर का  निरीक्षण

डीएम ने किया कोरोना हेल्थ केयर सेंटर का निरीक्षण

 

Chakia (चकिया): स्थानीय रेफरल अस्पताल में बनाए गए कोरोना हेल्थ केयर सेंटर का बुधवार जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने निरीक्षण किया। 


इस दौरान उन्होंने इसकी सुविधाओं को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होने कहा कि वर्तमान में इस सेंटर मे कुल अंठावन बेड की व्यवस्था की गई है।जिसमे फिलहाल चार मरीजों का ईलाज चल रहा है। 


इसके अलावा अस्पताल परिसर मे बन रहे एएनएम स्कूल के भवन को भी अधिग्रहित किया जा रहा है।जिसमे पच्चास से पचहत्तर बेड की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी।उन्होने कहा कि डरने की आवश्यकता नही है। अगर कोई बिमार पड़ता है तो हमारे पास पूरी व्यवस्था मौजूद है। 


अस्पताल मे दवाईयों के अलावा समुचित ईलाज की पूरी व्यवस्था है। अस्पताल में इसकी जांच निरंतर की जा रही है।


जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। नगर के सुभाष चौक पर लगे जाम और बेरोकटोक वाहनों की आवाजाही को लेकर उन्होने संबंधित पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। 


मौके पर एडीएम सुधीर कुमार, सिविल सर्जन डॉ रंजीत कुमार राय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित अंचल, डीटीएल केयर अभय भगत, एसएमसी यूनिसेफ धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अब्दुल कयूम, अंचलाधिकारी राजकिशोर साह, कार्यपालक पदाधिकारी राधेश्याम मिश्रा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशिकांत श्रीवास्तव, प्रखंड लेखा प्रबंधक रविंद्र कुमार मनोज, प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक राजकुमार प्रिंस ,प्रखंड प्रबंधक केयर कुंदन कुमार एवं कुणाल बीएमसी दीपक कुमार सहित प्रखंड एवं सदर अस्पताल के कर्मी उपस्थित थे।


चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "डीएम ने किया कोरोना हेल्थ केयर सेंटर का निरीक्षण"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article