
घोड़ासहन कॉलेज के प्रधानाध्यापक से मारपीट मामले में छात्र नेता सहित तीन हुए गिरफ्तार।।
घोड़ासहन (Ghodashan): बीते साल दिसंबर महीने में जेएनएलएम कॉलेज के प्रधानाध्यापक के साथ हुए मारपीट एवं दुर्व्यवहार मामले में घोड़ासहन पुलिस ने छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते घोड़ासहन थानाअध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया गिरफ्तार किये गये युवको में घोड़ासहन कॉलेज का छात्र संघ का निवर्तमान अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ लालू,समीर खान,एवम राजकुमार शामिल है तीनो युवको पर घोड़ासहन थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज था। पुलिस अभियुक्तों को कई महीनों से तलाश कर रही थी।
थानाअध्यक्ष बताया कि गिरफ्तार युवको पर प्रधानाध्यापक के कक्ष में घुसकर मारपीट एवं दुर्व्यवहार का आरोप था जिसमें चार नामजद सहित दस बारह अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जो अनुसंधान के क्रम में उक्त मामला सही पाया गया गिरफ्तार युवकों को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
न्यूज डेस्क
0 Response to "घोड़ासहन कॉलेज के प्रधानाध्यापक से मारपीट मामले में छात्र नेता सहित तीन हुए गिरफ्तार।।"
Post a Comment