
भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह माननीय सांसद श्री राधा मोहन सिंह जी द्वारा दिये गये......
केसरिया (Kesariya): (संसू) प्रखंड क्षेत्र मंडल के ढेकहाॅ, पश्चिमी सुन्दरापुर, पूर्वी सुन्दरापुर शक्तिकेन्द्र में बैठक किया गया।
इस बैठक में भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह माननीय सांसद श्री राधा मोहन सिंह जी द्वारा दिये गये मास्क, साबुन, सेनिटाइजर एवं काढा़ का वितरण किया गया और बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम पर विचार भी किया गया।
इस बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष शम्भु महतो, विस्तारक सुमित कुमार, महामंत्री अजय सिंह, जिला मंत्री आनंद सिंह, एवं शक्ति केन्द्र प्रमुख एवं सभी बुथ अध्यक्ष और बी.एल.ए. इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह माननीय सांसद श्री राधा मोहन सिंह जी द्वारा दिये गये......"
Post a Comment