रामलला के स्वागत में झूम उठा केसरिया

रामलला के स्वागत में झूम उठा केसरिया

रामलला के स्वागत में झूम उठा केसरिया
Keshariya (केसरिया): (संसू)प्रखंड क्षेत्र के कर्ता राम एवं धवल राम ढेकहाँ मठ के प्रांगण में अयोध्या में राम जन्मभूमि के मंदिर बनाने को लेकर भूमि पूजन करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नीव रखने को उपलक्ष में ढेकहाँ मठ के महंत शत्रुघ्न दास एवं प्रमोद दास के द्वारा और अचार्य सुजीत कुमार पाठक ,कन्हैया पाण्डेय ने मंत्रोचार करते हुए भव्य  पूजन किया गया।और प्रसाद का वितरण भी किया गया। 

श्री राम जन्म भूमि के नीव रखने को लेकर हर एक घर घर में संध्या के समय सभी लोग दीपक जलाकर जय श्री राम का नारा भी लगाया और केसरिया प्रखंड क्षेत्र के सभी राम जानकी मठों में देखा गया कि सभी लोगों में खुशी के मारे जय श्रीराम जय श्रीराम का नारा भी लगा रहे थे और राह में चलते लोगों ने भी राम का नाम बोल रहे थे। 

मौके पर पंडित बलिराम पांडेय, अशोक बाजपेई, पैक्स अध्यक्ष प्रफुल्ल कुँवर, सरपंच साधो लाल साह, मदन सिंह, जय लाल गिरी, नवीन सिंह, शिक्षक लक्ष्मण ठाकुर, कैलाशपति कुंवर समल दास, धनाई पंडित, अग्नीश कुमार पाण्डेय, भीम पाठक, दिलीप पाठक, अमित शर्मा, इत्यादि भक्तगण उपस्थित थे ।


केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट






0 Response to "रामलला के स्वागत में झूम उठा केसरिया"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article