
अनावश्यक चल रहे वाहनों पर दिखी प्रशासनिक सख्ती
चकिया (Chakia): दोपहिया तथा चारपहिया वाहनों के परिचालन पर लगी रोक का रविवार नगर मे व्यापक असर दिखा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे अनावश्यक चल रहे वाहन चालको की जमकर खबर ली गई। स्थानीय सुभाष चौक पर पुलिस द्वारा हर आने जाने वाले वाहनों को रोक कर पूछताछ की गई। बिना आवश्यक कारण के चलने वालों का चलान भी काटा गया।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "अनावश्यक चल रहे वाहनों पर दिखी प्रशासनिक सख्ती"
Post a Comment