वीडियो कॉम्फ्रेन्सिंग के जरिये "बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ" जिला इकाई-पूर्वी चम्पारण की बैठक सम्पन्न

वीडियो कॉम्फ्रेन्सिंग के जरिये "बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ" जिला इकाई-पूर्वी चम्पारण की बैठक सम्पन्न

Teachers meeting in Motihari with Zoom App
मोतिहारी (Motihari): 'बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ' के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-सह-जिलाध्यक्ष(पूर्वी चम्पारण) की अध्यक्षता में संघ के जिला एवम् प्रखण्ड कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक ज़ूम एप के माध्यम से की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष-नवलकिशोर सिंह ने 18 अगस्त को कैबिनेट द्वारा पारित सेवा शर्त व वेतन वृद्धि को नियोजित शिक्षकों के साथ सरकार द्वारा किया गया धोखा/छलावा करार देते हुए कहा कि यथाशीघ्र बिहार सरकार उक्त सेवा शर्त व वेतन वृद्धि को निरस्त कर राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा, नियमित(सहायक) शिक्षकों की भांति सेवा शर्त एवम् पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य मांगो को पूरा(लागू) करे अन्यथा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।


बैठक का संचालन जिला महासचिव-मदन देवनाथ ने किया। जिला महासचिव-मदन देवनाथ, उपाध्यक्ष-सुनिल कुमार, अनिल कुमार, अमित चन्द्र प्रकाश, सचिव-विनोद प्रसाद, उमाशंकर साह "सोनार", रविन्द्र चौधरी, संगठन सचिव-धीरेन्द्र कुमार, अजय शंकर मिश्रा, विनोद चौधरी, अवधेश कुमार, धर्मदेव पासवान  प्रवक्ता-रामजीवन भारती, मीडिया प्रभारी-विनोद पाण्डेय आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार द्वारा मनमाने ढंग से पारित सेवा शर्त व वेतन वृद्धि हमें मंजूर नहीं है। यह सरासर हम नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए हम कोई कसर नही छोडेंगे।


कोषाध्यक्ष-मनोज कुमार, कार्यालय सचिव-राजकिशोर सिंह, संरक्षक-धरमेन्द्र कुमार सिंह, संयोजक-आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से जोर देकर कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगातार हम नियोजित शिक्षकों के साथ छल किया जाता रहा है जो एकबार फिर चुनावी वर्ष होने के बावजूद देखने को मिला। इसलिए हम कसम खाते हैं कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे।


प्रदेश मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर ने सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ आक्रोशित होते हुए कहा कि अगर चुनाव में उतरने से पूर्व सरकार हमारी सात सूत्री मांगों को लागू करने को लेकर "बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति" के संयोजक-श्री ब्रजनंदन शर्मा एवम् सभी अध्यक्ष मण्डल सदस्यों के साथ वार्ता कर समाधान नही निकालती है तो प्रदेश के मुखिया माननीय नीतीश कुमार को हम तमाम नियोजित शिक्षक सत्ता से बेदखल करने के लिए कोई कसर नही छोडेंगे।


बैठक में मुख्य रूप से शिवम कुमार, अजित कुमार, अर्जुन चौहान, रामबाबू प्रसाद, रविरंजन कुमार, रत्नेश कुमार, बाबूलाल बैठा, दयानंद प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद कुशवाहा, संजय कुमार, सुरेश कुमार, नवलकिशोर प्रसाद, राहुल कुमार, सचिन्द्र कुमार, अजय कुमार सिंह, विनोद राम, जगन गुप्ता, रामकिशोर प्रसाद कुशवाहा, अभिमन्यु चंद्रवंशी आदि शामिल हुए।


न्यूज़ डेस्क




0 Response to "वीडियो कॉम्फ्रेन्सिंग के जरिये "बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ" जिला इकाई-पूर्वी चम्पारण की बैठक सम्पन्न"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article