
पूंजीपतियों एवं भाजपाई जैसे अंग्रेजों से इस देश को आजादी दिलाने..
Keshariya (केसरिया): (संसू)प्रखंड में एआईएसएफ केसरिया अंचल परिषद द्वारा झंडा तोलन कर मानाया गया स्थापना दिवस झंडा तोलन एआईएसएफ के जिला संयोजक धनंजय ने किया।
झंडा तोलन के बाद कम्युनिस्ट पार्टी के दिवगत राज्यमंत्री कामरेड सत नारायण सिंह एवं मशहूर शायर राहत इंदौरी को श्रद्धांजलि दी गई।इस सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला संयोजक साथी धनंजय ने कहा कि आज से 85 वर्ष पहले एआईएसएफ की स्थापना देश को अंग्रेजों के चंगुल छुड़ाने के लिए किया गया था। उसमें देश कामयाब हुआ और अंग्रेजों को भारत से भागना पड़ा।
आज पूंजीपतियों एवं भाजपाई जैसे अंग्रेजों से इस देश को आजादी दिलाने के लिए हम छात्रों को एकजुट होना जरूरी है
उन्होंने आगे बताया कि देश के अंदर शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण होना भविष्य के लिए खतरे की घंटी है और इससे गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान होने वाला है चाहे वह किसी तबके से क्यों नहीं आते हो इसलिए इसका निजीकरण बंद होना चाहिए ।
मौके पर अंचल अध्यक्ष विश्वजीत सिंह, विशाल, अनिकेत, विवेक, यस राज, सूरज, करण ,कुंदन, अरमान झुना अली, छात्र के साथ केसरिया पूर्व नगर उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सीपीआई के अंचल सचिव नेजाम खान,इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक रिपोर्ट
0 Response to "पूंजीपतियों एवं भाजपाई जैसे अंग्रेजों से इस देश को आजादी दिलाने.."
Post a Comment