
उच्चन्यायालय के आदेश पर बनकटवा में प्रखंड प्रमुख का हुआ चुनाव, एकतरफा वोट से जीतीं गीता देवी
बनकटवा/जितना (Bankatwa/Jitna): बुधवार को बनकटवा प्रखंड में हाईकोर्ट के आदेश पर प्रखंड प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में गीता देवी एकतरफा निर्वाचित हुईं हैं। 14 में से 13 पंचायत समिति सदस्यों ने गीता देवी के पक्ष में मतदान किया।
वही मौके पर बनकटवा प्रखंड कार्यालय में मोतिहारी डीडीसी, सिकरहना एसडीओ, घोड़ासहन थानाअध्यक्ष, घोड़ासहन अंचलाधिकारी, झरौखर थाना, जितना थाना उपस्थित रहे।
शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। वहीं प्रखंड प्रमुख पति वीरेंद्र यादव ने बताया कि यह जीत बनकटवा प्रखंड वासियों की, न्याय की जीत है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "उच्चन्यायालय के आदेश पर बनकटवा में प्रखंड प्रमुख का हुआ चुनाव, एकतरफा वोट से जीतीं गीता देवी"
Post a Comment