
पताही प्रखंड को बाढ़ग्रस्त घोषित करने के लिए पूर्व विधायक ने लिखा पत्र
चिरैया (Chiraiya): पताही प्रखंड को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने के लिए पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि विगत 10 और 20 जुलाई को दो बार भीषण बाढ़ ने इस प्रखंड में तबाही मचाई है। उन्होंने लिखा है कि पताही के पूर्वी हिस्से में लाल बकैया एवं बागमती तथा पश्चिमी हिस्से में कछुआ-मोतिया नदी के बाढ़ के पानी ने धान की फसलों को भारी क्षति पहुंचाई है एवं कई घरों भी बाढ़ के पानी में डूबे रहे।
इसलिए इस प्रखंड अंतर्गत सभी 15 पंचायतों को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने का उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है। इससे पहले वे चिरैया प्रखंड के बचे 8 पंचायतों को भी बाढ़ग्रस्त घोषित करने के लिए आग्रह कर चुके हैं।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "पताही प्रखंड को बाढ़ग्रस्त घोषित करने के लिए पूर्व विधायक ने लिखा पत्र"
Post a Comment