
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नि: शुल्क मेडिकल कैम्प लगा स्वास्थ्य की हुई जांच
मोतिहारी (Motihari): बंजरिया प्रखंड के रोहनिया पंचायत के सुखी-डीह गांव में शुक्रवार को नि: शुल्क चिकित्सा सिविर हिंदुस्तान अवाम वॉइस & ऑर्गेनाइजेशन (H.A.V. & ORG) एवं आपका बंजरिया द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमे 200 से अधिक बाढ़ प्रभावित पीड़ित मरीजों का नि: शुल्क इलाज किया गया सहित नि: शुल्क दावाएं भी दी गई।
इस अवसर पर चिकित्सक डाo शाहिना ए.बी एवं, डॉo आमिर सोहैल साथ ही हिंदुस्तान अवाम वॉइस & ऑर्गेनाइजेशन संस्थापक सह अध्यक्ष अतिकुर रहमान, एंव आपका बंजरिया संस्था के संस्थापक तौसिफुर रहमान, मुज़त्बा नवाज़,सैफुर रहमान, माजिद अली, सबा करीम, अफताब शेख, नाज़िम शेख,जशमुद्दिन सहित कई नौजवान ग्रामीण मौजूद थें।
न्यूज डेस्क
0 Response to "बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नि: शुल्क मेडिकल कैम्प लगा स्वास्थ्य की हुई जांच"
Post a Comment