
वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक सभा का आयोजन
केसरिया (Kesariya): प्रखंड क्षेत्र के भाकपा अंचल सचिव निजामुद्दीन खान के निवास स्थान कुंडवा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली अंचल निवासी कॉमरेड भृगु राशन महतो के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता पूर्व केसरिया अंचल सचिव गया प्रसाद ने की।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद के सदस्य पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि भृगु राशन महतो पार्टी के बिहार राज्य परिषद के सदस्य के साथ-साथ जिला सचिव मंडल के सदस्य भी थे । ये 1967 से लगातार अभी तक पार्टी के सक्रिय सदस्य थे। पूर्वी चंपारण भाकपा के लिए यह अपूर्णीय क्षति है जिसकी पूर्ति आने वाले कई वर्षों में नहीं की जा सकती।
इस मौके पर निजामुद्दीन खान, हरिशंकर पासवान, नारायण किशोर राय, मोहन सहनी, ध्रुव चौरसिया, त्रिभुवन प्रसाद, मोहम्मद याकूब, रामबृक्ष सहनी, अच्छेलाल प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे।
0 Response to "वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक सभा का आयोजन"
Post a Comment