एसडीओ कुमार रविंद्र की अध्यक्षता में सेक्टर दंडाधिकारी और बी एल ओ की बैठक की गई

एसडीओ कुमार रविंद्र की अध्यक्षता में सेक्टर दंडाधिकारी और बी एल ओ की बैठक की गई

 

फेनहारा (Phenhara):प्रखंड मुख्यालय स्थित हाजी फरजंद उच्च माध्यमिक विद्यालय फेनहारा में शुक्रवार को एसडीओ कुमार रविंद्र की अध्यक्षता में सेक्टर दंडाधिकारी और बी एल ओ की बैठक की गई। 


जिसमें एसडीओ ने विधानसभा चुनाव के मध्य नजर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिसमें  प्रवासी मजदूर जो लॉक डाउन के दौरान अपने घर आये है। उनका अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़े, साथ जो वैसे युवक युवतियां जिनका उम्र 18 वर्ष हो गया है उनका नाम वोटर लिस्ट नाम जोड़े।


इसके अलावे सभी सेक्टर दंडाधिकारी को आदेश दिया गया है कि अपने बीएलओ के साथ बूथ का भौतिक सत्यापन कर ले। अगर जहा कुछ कमी है उसे अगले शुक्रवार तक विहिप पत्र के साथ उपलब्ध कराए ताकि सभी बूथ पर मतदाताओं के सभी मूलभूत सुविधा दिया जा सके। 


वैसे उन बूथ पर ज्यादा ध्यान देना है। जहां कमजोर वर्ग के मतदाता है। उस जगह दबंग लोगो द्वारा गलत करने का प्रयास करते है उन पर विशेष नजर रखते हुए अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी।

 

मौके पर बीडीओ उमेश सिंह,बीएओ मुनेश्वर सिंह, बीईओ केदारनाथ मण्डल,मो नसीम, सहित अन्य मौजूद थे


न्यूज डेस्क




0 Response to "एसडीओ कुमार रविंद्र की अध्यक्षता में सेक्टर दंडाधिकारी और बी एल ओ की बैठक की गई"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article