
मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप,दर्जनो घायल
Chakia (चकिया): थाना अंतर्गत खरकी कुंअवा गांव मे मामूली विवाद मे दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों तरफ से चले ईट पत्थरों से दर्जन भर लोग घायल हो गए। इस हिंसक झड़प में चकिया थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचे जिला पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा।
घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार सड़क पर जमा कीचड़ पड़ने से साईकिल सवार और ई-रिक्शा चालक मे अनबन हो गई।जिसको लेकर ई-रिक्शा पर सवार यात्रियों तथा साईकिल सवार में धक्का-मुक्की हो गई।
सूचना मिलते ही एक समुदाय के सैकड़ों युवक खरकी कुंअवा गांव पहुंच गए और रोडेबाजी करने लगे। इस कार्रवाई में दोनों तरफ के दर्जनो लोगो को चोटें आई है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया।एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि साईकिल सवार और ई-रिक्शा चालक में हुए विवाद की वजह से यह घटना हुई है। पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। इस घटना मे शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद खरकी कुंअवा गांव को पुलिस छावनी मे बदल दिया गया है।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप,दर्जनो घायल"
Post a Comment