
सामुदायिक किचेन में हो रही है अनियमितता: शिवजी राय
पकड़ी दयाल (Pakari dayal): मधुबन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पकड़ीदयाल प्रखंड के सिरहा सुंदरपट्टी में बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचन के निरीक्षण के दौरान बहुत से कार्य पर उदासीनता मिली, उक्त बातें मधुबन के पूर्व विधायक शिवजी राय ने कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो राहत कार्य बाढ़ पीड़ितों के लिए हो रहा है उसका 20% भी मधुबन विधानसभा के किसी क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा। इस तरह की लापरवाही पर मैंने तत्काल सभी पदाधिकारियों से बात करें इन कार्यों को सही ढंग से कराने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सुन्दरपट्टी के पास बूढ़ी गंडक नदी पर बना रिंग बांध टूट गया था, जिससे सुंदरपट्टी के आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया था। जो लोग ऊंचाई पर शरण लिए हुए हैं, या जो अन्य बाढ़ पीड़ित हैं, उनके लिए सरकार द्वारा जगह जगह सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "सामुदायिक किचेन में हो रही है अनियमितता: शिवजी राय"
Post a Comment