सीतामढ़ी में पूर्व सैनिक पर दो माह पूर्व हुए हमला मामले में आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी

सीतामढ़ी में पूर्व सैनिक पर दो माह पूर्व हुए हमला मामले में आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी

सीतामढ़ी में पूर्व सैनिक पर दो माह पूर्व हुए हमला मामले में आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी
Sitamadhi (सीतामढ़ी): करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी एक पूर्व सैनिक गजेंद्र कुमार पर हुए हमले के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामला सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के मानिकपुर मुसहरनिया गांव का है जहां एक पूर्व सैनिक न्याय के लिए भटक रहा है.

पीड़ित के मुताबिक घटना 27 मई 2020 की है।मामले को लेकर परिहार थाना में 1 जून को एफआईआर दर्ज कराई गई। इस मामले में गांव के ही 9 लोगों को आरोपित किया गया था, जिनमें से एक व्यक्ति की भी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा अब तक नहीं की गई। पीड़ित ने आवेदन देकर एसपी, डीजीपी समेत मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पूर्व सैनिक गजेंद्र कुमार पर गांव के ही मिथिला बिहारी राय, अजय राय, विजय राय, हरिशंकर कुमार, पप्पू कुमार, सोहन राय, मोहन राय, कन्हाई कुमार, मुरारी कुमार ने मिलकर उनके ऊपर जानलेवा हमला किया था।घटना में पूर्व सैनिक के सर में गहरी चोट आई।इससे वह कई दिनों तक अस्पताल में रहे।

जख़्मी का इलाज सीतामढ़ी सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच और फिर रेफर किए जाने पर पटना में चल रहा था।इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करा कर नौ लोगों को आरोपित किया गया है।पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हालांकि दो महीने बीतने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजन दु:खी है। अंत में उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारी व मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
न्यूज डेस्क



0 Response to "सीतामढ़ी में पूर्व सैनिक पर दो माह पूर्व हुए हमला मामले में आरोपितों की नहीं हुई गिरफ्तारी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article