
बखरी हाई स्कूल में बिना मास्क के पहुँचे छात्र, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बताते चलें कि पताही प्रखंड का बाराशंकर पंचायत, जो जिले का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना है, उसी बाराशंकर गाँव के बगल में स्थित श्री श्याम सुंदर पाठक माध्यमिक उच्च विद्यालय बखरी में खुलेआम छात्रों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। छात्रों द्वारा नामांकन के दौरान ना तो मास्क का इस्तेमाल हो रहा था और न ही वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे।
नामांकन के दौरान छात्रों द्वारा काउंटर पर अपना-अपना आवेदन जमा करने के लिए होड़ मची थी। उनके द्वारा इस तरह बेखौफ होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी कि जैसे जिले में कोरोना का कहर समाप्त हो गया हो।
इसमें कहीं न कहीं विद्यालय प्रबंधन भी जिम्मेवार है। जिस तरह से प्रशासन एक मास्क न होने पर राहगीरों का चालान काट दे रही है, उसी तरह क्यों न विद्यालय प्रबंधन का भी चालान काटा जाए। आखिर ऐसी स्थिति में एक और कोरोना विस्फ़ोट होगा तो उसका जिम्मेदार कौन होगा??
पताही से संतोष राउत की रिपोर्ट
0 Response to "बखरी हाई स्कूल में बिना मास्क के पहुँचे छात्र, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां"
Post a Comment