
दबंगों द्वारा माँ बेटी को मारपीट कर किया घायल, कराना चाहते थे यह काम
पीपराकोठी (Piprakothi): थाना क्षेत्र के जीवधारा मलाही टोला गांव में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जमीन लिखाने को लेकर मां बेटी को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार के सुबह की बताई जा रही है।
इस संबंध में चंद्रिका सहनी की पत्नी आशा देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर गांव के ही उमेश सहनी, अजित सहनी, गुड्डू सहनी, सोना देवी व रामदेव सहनी को आरोपित किया है। उसने अपने आवेदन में बताया है कि सभी आरोपी नलकटुआ सटाकर एक कागज पर हस्ताक्षर कराने के लिए दबाव दे रहे थे। इसी बीच एक आरोपी ने लोहे के रड से वार कर घायल कर दिया, जिससे मैं लहूलुहान हो गई। बचाने आई मेरी पुत्री को भी वार कर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने मेरे गले से सोने की जिगुतिया निकाल लिया। हल्ला सुन ग्रामीणों ने आकर जान छुड़ाई।
हालांकि समाचार प्रेषण तक स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "दबंगों द्वारा माँ बेटी को मारपीट कर किया घायल, कराना चाहते थे यह काम"
Post a Comment