
मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक सम्पन्न
केसरिया (Kesariya): डीएसपी शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में केसरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर केसरिया थाना प्रशासन के अधिकारियों ने चर्चा की।
बैठक में मोहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर गणमान्य लोग, समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। सभी व्यक्तियों ने अपना अपना मंतव्य रखा। डीएसपी श्री शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ताजियादारों से शांतिपूर्वक एवं भाईचारा बनाकर मुहर्रम मनाने की हिदायत दी है।
मौके पर प्रभारी थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आभा कुमारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष हातिम खान, सीपीआई अंचल मंत्री निजाम खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वसील अहमद खान, साजिद खान, मुस्तफा खान, मुखिया मुन्ना खान इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक सम्पन्न"
Post a Comment