
चावल लदा सोलह चक्का ट्रक फसने से रेलवे सड़क पर लगा जाम
Ghodashan (घोड़ासहन): बंगाल से चावल लेकर आये सोलह चक्का ट्रक घटिया सड़क निर्माण की वजह से रेलवे ढाला सड़क पर ही फस गया, जिससे बड़ी गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया। बताते चले कि लोडेड ट्रक होने से गढ़े में धसने से ट्रक का पिछला चक्का सड़क में धस गया।
जिससे दोनों ओर से गाड़ियों की जाम कुछ देर के लिए रेलवे ढाला रोड़ पर लग गयी,रेलवे विभाग द्वारा कुछ ही पूर्व इस सड़क का निर्माण कार्य कराया गया
था,लेकिन घटिया निर्माण के कारण उक्त सड़क कुछ ही महीनों में जवाब दे दिया।
जहाँ आये दिन सड़क पर दुर्घटना होते रहती है एवम वाहनों का गढ़े में फंसना जारी रहता है,लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण उक्त सड़क अभी तक उपेक्षा का शिकार है।
इस सड़क का निर्माण शुरू से ही विवादों के घेरो था।सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय नेता प्रभु नारायण के द्वारा आंदोलन भी किया गया था,लेकिन नतीजा कुछ नही निकला।
रेलवे ढाला सड़क का निर्माण कार्य करोड़ों की लागत से बनी थी ,जो अब ध्वस्त हो चुकी है जिससे सड़क पर हमेशा दुर्घटना होती रहती है!
न्यूज डेस्क
0 Response to "चावल लदा सोलह चक्का ट्रक फसने से रेलवे सड़क पर लगा जाम"
Post a Comment